Women’s Premier League में मिताली राज को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात जायंटस में इस पद को संभालते आएंगी नजर

Rate this post

Women’s Premier League : आईपीएल की शुरुआत मार्च 2023 से हो रही है। जिसका महिला क्रिकेट को बड़ी बेसब्री से इंतजार है, लेकिन यह एक ऐसी लीग है जिसमें दौलत और शोहरत दोनों ही बेशुमार हैं। अगर महिलाओं का आईपीएल कामयाब होता है, तो महिला क्रिकेट बहुत तेजी के साथ पॉपुलर हो जाएगा जानकारी के लिए बता दें कि भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज को गुजरात जायंट्स द्वारा अपना मेंटर और सलाहकार बनाया गया है।

मिताली राज से मिलेगा महिला क्रिकेट को बढ़ावा

बता दें, कि अडानी स्पोर्टसलाइन द्वारा 1289 करोड रुपए में अहमदाबाद की टीम को संचालित करने के अधिकार में जीत हासिल की गई थी। लेकिन अपने एक ऑफिशियल बयान में उन्होंने कहा कि,

“मिताली राज जायंट्स की मेंटर और सलाहकार होने के अतिरिक्त क्रिकेट को भी बढ़ावा देंगी। साथ ही गुजरात में जमीनी स्तर पर अपने खेल को विकसित करने में सहायता करेंगी”

उन्होंने बताया कि,

‘महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सत्र महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार कदम है, और अडानी समूह की भागीदारी खेल के लिए भी एक बड़ा बढ़ावा है। महिला क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है और इसी तरह की प्रेरणा निशानदेही युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करेंगी, कि क्रिकेट को पेशेवर रूप से वह लेने पर विचार करें’

मिताली राज युवा पीढ़ी के लिए आदर्श

बयान में आगे बताया कि,

“मेरे मानना है, कि कारपोरेट्स की उच्च प्रभाव वाली भागीदारी भारत को और अधिक गौरव दिलाने की प्रक्रिया को तेज करने में सहायता करेगी। प्रभाव का यह स्तर खेल परिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और महिला एथलीटों के लिए अवसर बढ़ाने में सहायता कर सकता है। मिताली राज युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श है और हम अपने महिला क्रिकेट टीम को सलाह देने के लिए इस तरह के एक प्रेरणादायक एथलीट के साथ बेहद खुश हैं”

मिताली राज महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कहलाती हैं। जिन्होंने भारत के लिए 89 टीटेस्ट मैच खेले हैं। इसके साथ वह 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाने में कामयाब रही जिसमें 17 अर्धशतक भी मौजूद हैं।

Read Also:-IPL 2023 में जिसे नहीं मिला किसी भी टीम में मौका, अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बरपा रहा कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *