IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच कल रांची में संपन्न हुआ। जिसमें न्यूजीलैंड द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर बनाया गया, वहीं जवाब में भारतीय टीम मात्र 155 रन ही बना सकी और 21 रन से इस मैच को हार गई। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा, जबकि उनके फैंस और टीम को शुभमन गिल से काफी उम्मीदें थी। अब तक टी20 में शुभमन गिल एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेले हैं, जिसके चलते अब अपनी जगह को लेकर वह भी खतरे में आ सकते हैं।
शुभमन गिल का फ्लॉप शो
बहुत से लोग इस बात को लेकर असमंजस में पड़े होंगे कि अभी तो शुभ्मन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था फिर यहां उनके लिए ऐसी बातें क्यों हो रही है इसका मुख्य कारण है कि एकदिवसीय मुकाबले में तो उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन T20 मेरे कुछ खास कमाल दिखाने में नाकाम साबित हो रहे हैं अभी तक उन्होंने चार T20 खेले हैं जिसमें 16.25 की औसत के साथ में 65 रन बनाने में कामयाब रहे।
यह खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह
शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले T20 मैच के दौरान मात्र 7 रन ही बना सके। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और मात्र उनका बल्ला एक चौका ही जड़ सका। अब पृथ्वी शॉ जैसा विस्फोटक बल्लेबाज टीम में मौजूद है, जिसे उनकी जगह शामिल किया जा सकता है, क्योंकि पिछले साल उसने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते जमकर रन बनाए थे। जिसका उसे यह इनाम मिला है।
ऐसा रहा मैच
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को बिना 10 के आंकड़े तक पहुंचे ही आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इसके बाद बिना खाता खोले राहुल त्रिपाठी सिर्फ 3 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
वही हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच साझेदारी तो की गई, लेकिन वह भी बहुत अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक सके। जहां सूर्यकुमार यादव मात्र 47 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं हार्दिक पांड्या मात्र 21 रन ही बना सके। वाशिंगटन सुंदर ने बेहद शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी पारी भी जीत के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुई।
Read Also:-Women’s Premier League में मिताली राज को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात जायंटस में इस पद को संभालते आएंगी नजर