भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही T20 Series का पहला मैच कल 27 जनवरी रांची में संपन्न हुआ। जिसमें न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही। वही जवाब में भारतीय टीम मात्र 155 रन ही बना सकी, और 21 रनों से इस मैच को हार गई। इस मैच के दौरान हार्दिक पांड्या से बहुत बड़ी गलती हो गई है, जिस पर फैंस द्वारा हार्दिक पांड्या पर गहरी नाराजगी जताई जा रही है। दरअसल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे एक सलामी बल्लेबाज को हार्दिक पांड्या ने इस T20 सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया है।
पृथ्वी शॉ को किया नजरअंदाज
यहां जिस बल्लेबाज की बात हो रही है, वह कोई और नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ है, जोकि पिछले 1 साल से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म करते नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें इसके बावजूद भी टीम में मौके नहीं दिए जा रहे थे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जब उन्हें मौका दिया गया है, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
पृथ्वी शॉ एक ऐसे बल्लेबाज है, जो 1 से 2 ओवर में मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन किन्ही कारणों के चलते उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है। पृथ्वी शॉ के चाहने वाले भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान को लगातार ट्विटर पर ट्रोलिंग करते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद फैंस का क्या रहा रिएक्शन।
यहां देखिए फैंस का रिएक्शन
Can’t understand how’s shubman gill over #PrithviShaw as opener in T20s. Only too much talk about intent.
Can be only if you declare to need someone to hold an end while everyone else goes berserk at other end.#INDvsNZ pic.twitter.com/p0Tt059MX4
— TheThirdMan (@3_TheThirdMan) January 27, 2023
Read Also:-जोस बटलर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी प्रदर्शन से दिलाई Paarl Royals की टीम को शानदार जीत