IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज 27 जनवरी शुक्रवार को रांची में संपन्न हुई जहां मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में कामयाब रही वही जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर में विकेट के नुकसान पर रन बना सकी लेकिन रनों से भारतीय टीम इस मैच को हार गई।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर फैंस हुए नाराज
इस मैच के दौरान शुरुआत से ही भारतीय टीम अपनी लय में नजर नहीं आई। मैच की शुरुआत में ही कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा बहुत गलत निर्णय लिए गए। ट्विटर पर साइंस में हार्दिक पांडेय द्वारा लिए गए गलत निर्णय पर गहरी निंदा जताई इस मैच में हार्दिक पांड्या ने पृथ्वी शा को मौका नहीं दिया जिसके चलते भी फैंस में हार्दिक को लेकर गहरी नाराजगी नजर आ रही है।
Shivam Mavi aur Umran Malik ne sirf ek over kiye ab tak aur Hardik Pandya 3 overs .. jaise khud ne economic overs dala hai .. 3 over mein 33 run diye hain khud ne bhi .. pana ni khud ko kya samjhta hai Banda..
— 🍀ֆʐɛʀɛռƈֆéֆ💚 (@hokiwinss) January 27, 2023
इसके अतिरिक्त हार्दिक पांड्या ने पहली पारी में उमरान मलिक और शिवम मावी से कहीं अधिक गेंदबाजी की जिसके चलते भी फैंस में काफी नाराजगी नजर आई हार्दिक को लेकर फैंस के दिल में यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर हार्दिक खुद इतनी अधिक गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं।
सूर्या और सुंदर का रहा बेहतरीन प्रदर्शन
जहां एक तरफ अपने खराब प्रदर्शन के चलते अन्य खिलाड़ी लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर अपने शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर प्रशंसा बटोरतें नजर आ रहे हैं। जहां पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर शानदार कैच पकड़कर सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे वहीं सूर्यकुमार यादव ने 43 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए सबके दिल में अपने लिए जगह बना ली।
#INDvNZ | 1st T20I | LIVE UPDATES: Just SKY aka Suryakumar Yadav things 👌
That was some SHOT 🙌
(🎥: BCCI)#INDvsNZ | #NZvIND | #NZvsIND pic.twitter.com/s2KS4tPlLn
— Cricket Buzz (@CricSportsBuzz) January 27, 2023
What a tremendous catch by Washington Sundar.
Absolutely outstanding! pic.twitter.com/WyyCUKNHDE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 27, 2023
Read Also:-पहली T20 Series में ही भारत की हार को लेकर हार्दिक पांड्या पर भड़के फैंस. बोले इस खिलाड़ी को क्यों नहीं दिया गया मौका