भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही भारत के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी ने खेलने से किया इनकार, ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा जोरदार झटका

Rate this post

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत चार मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से होने वाली है। भारत के लिए यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि अगर भारत यह टेस्ट सीरीज जीतता है, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल सकता है।

इस बीच सीरीज के पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी पूर्ण रूप से फिट नहीं है, हालांकि उनकी यह फिटनेस शारीरिक ना होकर मानसिक लेवल की है। आइए जानते हैं कि अपनी फिटनेस को लेकर डेविड वॉर्नर का क्या कहना है।

वॉर्नर को घर पर रहना पसंद

एक प्रेस विज्ञप्ति में वॉर्नर ने बताया. कि कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अपील दायर करने के बाद उन्हें काफी मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। इन्हीं कारणों के चलते डेविड वॉर्नर ने पूरे मन से मीडिया से कहा।

‘यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण था, और मैं बहुत थक गया हूं’ मंगलवार को भारत के लिए रवानगी से पहले उनके पास मात्र 5 दिनों का आराम करने का समय है, लेकिन इन 5 दिनों में से 1 दिन तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के होने वाले अवार्ड समारोह में ही बीत जाएगा। जिसमें टेस्ट टीम शामिल होगी। वॉर्नर ने इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कहा,

‘कुछ खिलाड़ी है, जो यूएई लीग में खेल रहे हैं और अवार्ड समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे, मेरे हिसाब से एक और रात घर में गुजारना बेहतर होता’

लगातार क्रिकेट खेलने के कारण डेविड वॉर्नर बहुत अधिक थक चुके हैं। पिछले 3 महीनों में वह 35 से भी अधिक मैच खेल चुके हैं।

ऐसी होंगी दोनों टीमें

भारत : भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. . अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर स्थायी), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलिया टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वोर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, पीटर रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर , मिशेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड के नाम शामिल है।

Read Also:-IND vs NZ : जानिए दूसरे T20 मैच की कैसी होगी प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को हार्दिक पांड्या नहीं देंगे में मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *