तीसरा टी20 से पहले गौतम गंभीर ने Hardik Pandya पर लगाई जोरदार फटकार बोले ‘एक गलती पूरी टीम पर पड़ सकती थी भारी ‘

Rate this post

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भले ही Hardik Pandya की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम जीतने में कामयाब रही हो, लेकिन इसके बाद भी पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या पर नाराजगी जताई गई है। वह जिन कारणों के चलते हार्दिक पांड्या को फटकार लगाते नजर आए उन्होंने उसका कारण भी बताया है।

इस बात को लेकर गौतम गंभीर हुए नाराज

भारतीय टीम के मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या के इस फैसले पर गौतम गंभीर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उनका मानना है कि युज़वेंद्र चहल T20 फॉर्मेट में नंबर 1 स्पिनर हैं, अब ऐसी सिचुएशन में युज़वेंद्र चहल से मात्र 2 ओवर ही गेंदबाजी क्यों करवाई गई।

इस मुकाबले के दौरान युज़वेंद्र चहल को अपना 4 ओवर का कोटा क्यों नहीं पूरा करने दिया गया, जिसके चलते गौतम गंभीर हार्दिक पर नाराज नजर आए। उनका मानना है, कि अगर युज़वेंद्र चहल कुछ और ओवर गेंदबाजी करते तो शायद आज कुछ और ही परिणाम होता।

भारी पड़ सकती थी गलती

गौतम गंभीर ने कहा कि इस समय भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देना सही होगा। पर इसका मतलब यह नहीं, कि यूज़वेंद्र चहल जैसे दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी नजरअंदाज कर दिए जांए। 19वां और 20वां में से आप चहल से कोई भी ओवर करवा सकते थे, लेकिन हार्दिक पांड्या द्वारा ऐसा नहीं किया गया।

जानकारी के लिए बता दें, कि भले ही भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड द्वारा मात्र 100 रनों का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इस लक्ष्य तक पहुंचने में भारतीय टीम को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा।

युज़वेंद्र चहल की की गई तारीफ

इस मुकाबले के दौरान युज़वेंद्र चहल द्वारा गेंदबाजी करते हुए अपने नाम एक बहुत बड़े रिकॉर्ड को दर्ज किया गया है। भले ही इस मुकाबले में वह अपने 2 ओवर के कोटे में मात्र एक सफलता ही हासिल कर सके हो, लेकिन भारत की तरफ से T20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले वह गेंदबाज बन चुके हैं, जिनके द्वारा 91 विकेट लिए गए हैं। कई मौकों के दौरान भारतीय टीम को युज़वेंद्र चहल द्वारा अपनी बेहतरीन और ताबड़तोड़ गेंदबाजी के चलते मैच जिताए गए हैं।

Read Also:-IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित के सामने होगी बड़ी चुनौती, कैसे मिल सकेगी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *