Ind vs Aus:- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए खोटे सिक्के साबित होंगे यह चार खिलाड़ी, सिलेक्शन करके हो गई BCCI से बड़ी गलती

Rate this post

Ind vs Aus:- 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरूआत होने जा रही हैं, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। पिछली बार भारत इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा था, वहीं आस्ट्रेलिया इस साल पिछले साल का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। जहां भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन रहेगा, तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी टीम में शामिल है, जो भारतीय टीम के लिए फ्लॉप साबित हो सकते हैं।

ईशान किशन

ईशान किशन द्वारा साल 2022 में अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा गया था, जिसके चलते उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ, कि ईशान अपनी इस फार्म को हमेशा बरकरार रखते हुए टीम में अपनी जगह को सुनिश्चित करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका, वह अपनी इस पारी के बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। लगातार अपने बल्ले से रन बनाने के लिए उन्हें काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा, कि भारतीय टीम का यह खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान प्रदर्शन करते हुए कहीं भारतीय टीम की लुटिया न डुबो दे।

केएल राहुल

मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इन्हें क्रिकेट के मैदान पर रन बनाने के लिए काफी मशक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। मैदान पर अपनी बेहतरीन पारी के चलते लंबे-लंबे चौके और छक्के जड़ने वाला यह खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में न सिर्फ नाकाम साबित हो रहा है बल्कि भारतीय टीम की जीत में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा।

जयदेव उनादकट

इस लिस्ट में जयदेव उनादकट का नाम तीसरे स्थान पर आता है। 36 वर्षीय यह खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा तो बनाया गया था, लेकिन मौके को भुनाने में वह नाकाम साबित हुआ। अपनी गेंदबाजी में भी वह कुछ खास नहीं दिखा सके।‌अगर रोहित शर्मा द्वारा इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ शानदार प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहेंगे, और फ्लॉप साबित होंगे।

सूर्यकुमार यादव

क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 50 ओवर के वनडे फॉर्मेट में अक्सर सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी का बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते और उनका बल्ला अक्सर खामोश ही रहता है। इन्हीं कारणों से कह सकते हैं, कि 32 वर्षीय यह खिलाड़ी टेस्ट टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है।

Read Also:-IND vs AUS : भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले ही आस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, चोट के चलते यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *