भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले ही आस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, चोट के चलते यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

Rate this post

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज मिचेल स्टार्क बाहर हो गए हैं।

Mitchell Starc Injury Update : कुछ ही दिनों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। किस होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह दोनों टीमें चार टेस्ट मैचों में एक दूसरे से भिडती नजर आएंगी।यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है, लेकिन इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले ही आस्ट्रेलिया को जोरदार झटका लगा है। जी हां नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेल सकेंगे।

पहले ही टेस्ट से मिचेल स्टार्क हुए बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के चलते यह मुकाबला नहीं खेल सकेंगे। मिचेल स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिसके चलते अभी तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं। इन्हीं कारणों से वह भारत के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में खेलने में नाकाम रहेंगे।

मिचेल स्टार्क ने कहीं बड़ी बात

अपनी मौजूदा हेल्थ के बारे में मिचेल स्टार्क ने जानकारी देते हुए बताया कि, नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में वह शामिल नहीं हो सकेंगे। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स में जब मिचेल स्टार्क से उनकी चोट के बारे में बात की गई, तो इस पर उन्होंने बताया, कि अभी उन्हें ठीक होने में कुछ हफ्तों का समय और लगेगा। इसके बाद हो सकता है कि वह पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद दिल्ली के मुकाबले में भाग ले सकें। उम्मीद जताता हूं, कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिलेगी। लेकिन इस तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति का कहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को नुकसान ना उठाना पड़ जाए।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऐसी होंगी दोनों टीमें

भारतीय टीम : भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन के नाम शामिल हैं।

Read Also:-पाकिस्तानी दिग्गज का आया भड़काऊ बयान, “Jasprit Bumrah नहीं है Shaheen Afridi जितने सर्वश्रेष्ठ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *